आजमगढ़ में गेहूं के खेत में लगी आग 25 बीघा फसल राख
आजमगढ़ में गेहूं के खेत में लगी आग 25 बीघा फसल राख, जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मगरावा रायपुर गांव के पश्चिमी सीवान के गांव में हाई वोल्टेज तार गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गई आग लग गई, धीरे धीरे आग ने अपना विशाल रूप धारण कर लिया औऱ जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मंगरावां रायपुर निवासी रफीक दुकानदार, लैस अकरम,अबू बकर, अशरफ रूहुल, अमीन, जुम्मन, इमरान, नदीम खान, आदि लोगों के खेत में आग लग गई जिसके कारण गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है। कि 11000 वोल्टेज का तार गिरने की की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर स्टेशन की गाड़ी सूचना के बाद भी नहीं पहुंची और ग्रामीण है काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अतुल राय ने बताया कि 20 से 25 बीघा गेहूं की फसल जली है लगभग 1 लोगों के खेत में आग लगी जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जा रही है जो भी सरकारी लाभ होगा उसको दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी।