लोक निर्माण विभाग का भ्रष्टाचार, पहुंचा डीएम के दरबार

Public Works Department's corruption, reached the court of DM

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:आम आदमी पार्टी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व समाज सेवी इंजीनियर सुनील यादव के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल स्कूली छात्रों को साथ लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार तथा अधूरे निर्माण की शिकायत लेकर जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा और ज्ञापन देकर समस्या समाधान की गुहार लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दिया ।इंजीनियर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा हुसेनगंज से अंबेडकर ग्राम मखदूमपुर तक गत जून माह में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । धन्नीसराय में एक विद्यालय के सामने लगभग 60 मी सड़क का निर्माण छोड़ कर दोनों तरफ निर्माण कर दिया गया और ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया । अधूरी सड़क के चलते उधर से गुजरने वाले राहगीरों तथा स्कूली बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । आए दिन कोई ना कोई यहां पर गिर कर घायल होता रहता है । उक्त मार्ग पर स्थित स्कूलों के छात्र समस्या से इस कदर अजीज हो गए कि आज वह भी जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंच गए । उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी । प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने नगर पालिका में बंदरों के आतंक पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथा शीघ्र बंदरों को पड़कर जंगलों में भेजने की अपील किया । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button