अधिवक्ताओं ने किया डीएम आवास के सामने धरना और प्रदर्शन ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया। देवरिया जनपद के डीएम अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है आज अधिवक्ताओं द्वारा डीएम आवास के सामने अपना प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं का कहना है कि जिलाधिकारी का अब तक स्थानांतरण नहीं किया गया अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि डीएम का स्थानांतरण अब तक हो गया होता इसके पहले हुआ भी था। लेकिन देवरिया जनपद के मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा इनका स्थानांतरण नहीं होने दिया जा रहा है अधिवक्ताओं का कहना है कि डीएम का आचरण और व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ ठीक नहीं है जब से यह देवरिया में है उनके कार्यालय के बाबू सहित सभी भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं इनको देखने और सुनने की फुर्सत डीएम साहब को नहीं है और नहीं तो उल्टे हाथ अधिवक्ताओं के साथ उल्टी सीधी बातें करना कार्यालय से डाट कर भगा देना, प्रशासन के बल पर अधिवक्ताओं के आंदोलन को दबाने का प्रयास करना, अधिवक्ता भवन पर कब्जा करना, अभी कुछ दिन पहले अधिवक्ताओं द्वारा डीएम का पुतला जलाया गया आए दिन अधिवक्ताओं का डीएम के खिलाफ आंदोलन चल रहा है जिससे वादकारियो का कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है बात करी परेशान और हैरान है अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक डीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक न्यायालय ऐसे ही चलता रहेगा। अधिवक्ता प्रतिदिन आंदोलन के साथ आंदोलन को तेज धार देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम बना रहे हैं। न्यायालय परिसर में कामकाज ठप पड़ गया है अधिवक्ताओं एवं जिलाधिकारी के बीच संघर्ष जारी है आंदोलन धरना और प्रदर्शन अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है अब देखना होगा कि इसका परिणाम क्या होता है।