देवरिया:कोटेदारों को दी गई इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल की जानकारी
बरहज/देवरिया। बरहज तहसील सभागार में कोटेदारों को दी गई इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल की विस्तृत जानकारी।
यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं हैं या उसका अंगूठा ईपीओएस (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल) मशीन में स्कैन नहीं हो रहा है। तो उसे राशन लेने के लिए चार नए विकल्प दिए गए हैं। इनकी मदद से लाभार्थी सरकारी राशन की दुकान से प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में राशन प्राप्त कर सकते हैं।
राशन की दुकानों पर वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए वह पर्याप्त मात्रा में राशन वितरण के लिए सरकारी राशन की दुकानों में ईपीओएस मशीनें लगवाई हैं। लाभार्थी अपना आधार कार्ड लेकर राशन लेने जाते हैं और इस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद उन्हें राशन दे दिया जाता है। बहुत से लोग बुजुर्ग हो चुके हैं। इसी कारणवश उनका अंगूठा मशीन में स्कैन नहीं हो पाता ऐसी स्थिति में कोटेदार बिना राशन दिए उन्हें वापस कर देते हैं राशन प्राप्त करने वाला निराश होकर लौट जाता है इसीलिए सरकार ने अब कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट सबसे मशीन के बारे में विधिवत ट्रेनिंग दे रहा है। जिससे कोई भी कोट की दुकान से निराश होकर न लौटे हर गरीब को राशन मिले।
ट्रेनिंग के दौरान बरहज क्षेत्र के आसपास के कोटेदारों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।