सीएम योगी ने गाजीपुर में भेजवाया संगम का पवित्र गंगाजल, पुलिस कर रही है घर-घर वितरण

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। महाकुंभ 2025 के समापन उपरांत सरकार की मंशा के अनुसार महाकुंभ से प्रयागराज संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर भिजवाया गया था। जिसे आज दिनांक 06.03.2025 को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स एवं फायर सर्विस के जवानों के द्वारा बड़ा महादेवा एवं जज आवास कॉलोनी में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, करोड़ों लोग किसी ना किसी वजह से महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए ऐसे में सरकार ने लोगों को गंगाजल से स्नान करने और पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग जिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गंगा जल भेजा गया है, इसमें ही जनपद गाजीपुर से महाकुंभ में ड्यूटी पर गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में महाकुंभ का लगभग 2500 लीटर गंगाजल भेजा गया। जिसका लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर अधिक से अधिक लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button