Four accused arrested in connection with murder in Azamgarh
बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर मोहल्ले में 7 अप्रैल को लक्ष्मीना पत्नी उमेस् यादव का शव उसी के घर में फंदे से लटकता मिला इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने लक्ष्मीना के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर लक्ष्मीना के सास ससुर पति व देवर को बिलरियागंज थाने में नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया ।मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदीन पांडे ने अभियुक्तों की तलास जारी कर दी। 8 तारीख को बिलरियागंज के नए चौक पर ब्रह्मदिन पांडे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच में मुखवीर से पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मीना हत्याकांड से संबंधित सभी अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है और कहीं भागने के फिराक मे है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष बिलरियागंज शहाबुद्दीनपुर पहुंचकर मुकदमे से संबंधित सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।