अमरावती:नगरपरिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय अंजनगाव सुर्जी मे विज्ञान दिवस के अवसर पर चार्ट प्रदर्शनी का आयोजन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अंजनगांव सुर्जी)
28 फरवरी नॅशनल विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी 2024 को नगर परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय अंजनगाव सुरजी मे बहुत जोश के साथ सायन्स दिवस मनाया गया मोहम्मद इमरान शजर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम मे वर्ग सातवा अ, सातवा ब ,सातवा क, के सभी विद्यार्थी ने सहभाग लिया सायन्स विषय मे अपने मनोगत पेश किये सायन्स विषय मे अपने चार्ट प्रस्तुत कीये चार्टस कॉम्पिटिशन ओर प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन ,भाषण कॉम्पिटिशन मे पहिला ,दुसरा, तिसरा क्रमांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयोको बक्षीस देकर सन्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य न नईम अर्शीद सर ने की प्रमुख उपस्थिती के तोर पर बद्रुद्दिन कामानवाले सर ,तनवीर सर (ड्रॉइंग टीचर,) आरिफूररहमान सर शफिक सर (सुरजी ब्रांच इन्चार्ज) उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इमरान सर ने किया और आभार प्रदर्शन तनवीर सर ने किया इस कार्यक्रम मे स्कूल के तमाम विद्यार्थी शिक्षक गण कर्मचारी उपस्थित थे।