दोस्ती विवाद को लेकर युवक पर चाकू से किया हमला

A young man was attacked with a knife due to a friendship dispute

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी- नारपोली ओसवालवाडी स्थित निर्मलधारा बिल्डिंग में दोस्ती के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सोमू सोहन शर्मा (२४) ने बताया कि यह घटना ८ जनवरी २०२५ की रात लगभग रात्रि सवा तीन बजे के बीच ओसवाल नगर स्थित निर्मलधारा इमारत के पास हुई। आरोप है कि निखिल नामक युवक उसके २० से २५ लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड व चाकू से सोमू के सिर और पैरों पर हमला कर दिया। हमले से पहले माणिक पाटील को धमकी दी थी, “आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा।” घटना के बाद सोमू को गंभीर चोटें आईं, और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। नारपोली पुलिस ने आरोपी निखिल व अन्य २० से २५ लोगों के खिलाफ काई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध) ज्ञानेश्वर कदम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button