आजमगढ़:यहां शौचालय बनवाने के नाम पर प्रधान हजम कर जा रहे हैं योजना के रुपये,महिला ने एसडीम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
महिला को पता नहीं कागज में मिल गया है उसे शौचालय, मामला ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम फैजुल्लापुर उगाहें का
आजमगढ़।ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत फैजुल्लाहपुर निवासी एक महिला ने शौचालय का पैसा निकाल लिए जाने और उसे शौचालय न मिलने के लिए उपजिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया है।दिये गए प्रार्थना पत्र में बासमती पत्नी रमाकांत चौहान ने लिखा है ,कि वह ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत फैजुल्लाह पुर की निवासीनि हैं ,उसे अब तक शौचालय नही मिला है, बासमती ने 15 फरवरी को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए गई तो,उसे पता चला कि उसके नाम से वर्ष 2020 में शौचालय मिल चुका है, और दो किश्तों में पैसा निकल चुका है, अब उसका आवेदन नही हो पायेगा, इस बात की जानकारी होते ही बासमती के पैरों तले जमीन किसख गई उसकी शौचालय मिलने की आशा धरी की धरी रह गई उसने 26 फरवरी को उपजिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने शौचालय दिलवाले के मांग की है साथ ही साथ जिसने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिसने उनके नाम पर शौचालय का पैसा निकाला है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने बताया है कि इस तरह का प्रकरण संज्ञान में आया है । जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने बताया कि बासमती के नाम से लिस्ट में शौचालय मिला हुआ बता रहा है अभी पूरी जांच होने के बाद ही पता चल पायेगा की मामला क्या है।वही पीड़िता बासमती देवी ने बताया की मै जब शौचालय के लिए ऑनलाइन करने गई तो मुझे पता चला कि मेरा शौचालय पास हो गया है और मुझे शौचालय बनाने का पैसा भी मिल गया है जबकि मुझे कोई पैसा मिला ही नहीं है शौचालय न होने के कारण हमें और हमारे परिवार को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।