आजमगढ़:ऐसा कल मंच के तत्वाधान में मेहनगर तहसील के महादेव पारा गांव में चौपाल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:ऐसा कल मंच के तत्वाधान में मेहनगर तहसील के महादेव पारा गांव में चौपाल का हुआ आयोजन।
आपको बता दे की आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील क्षेत्र विकासखंड पल्हना के अंतर्गत महादेव पारा गांव में 29 फरवरी को ऐसा कल मंच के बैनर तले चौपाल का आयोजन किया गया यह चौपाल गांव के ग्राम पंचायत भवन में आयोजन किया गया इस चौपाल में गांव के सम्मानित नागरिक और बच्चे महिलाएं ग्राम प्रधान पति गुड्डू कुमार गौतम भी मौजूद रहे। जब ऐसा कल मंच के पत्रकार जय शर्मा ने समस्याओं को गांव वालों से पूछा तो वहां के ग्रामीण ने बताया कि गांव का विकाष होजाय तो अच्छा है जिसमे ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्री वाल ,मानसरोवर ,गांव में आर सी0सी0 रोड का कार्य,ऐसे कई कार्य बताए जिन्हें कराने से विकास कार्य हो सकता है जिसे ऐसा कल मंच के माध्यम से विकास कार्य को लेकर शासन प्रसासन तथा अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।