आजमगढ़:सात द्विवसीय राष्ट्रीय सेवा योजन डॉ रामनरेश पी जी कालेज का कार्यक्रम सम्पन्न,सेवा योजन से छात्रों / छात्राओं में अनुशासन, चरित्र निर्माण व आचरण सिखाया जाता है

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आज़मगढ़: सगड़ी तहसील अंतर्गत डॉ रामनरेश पीजी कॉलेज चंगईपुर जीयनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। इस शिविर में सैकड़ों स्यवंसेवक स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व देश भक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया lइस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एकीकरण का प्रतीक है, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है।
बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। सयंम स्वयंसेविकाओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया। कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। वहीं प्रबन्धक प्रमोद यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि- इस शिविर के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। आपसी भाई चारा के साथ राष्ट सेवा, शिक्षा और विभिन्न पहलुओं को जानने एवं समझने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने इन सात दिनों में जो कुछ भी सीखा वह इनके जीवन पर्यंत काम आएगा।इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों में रामदुलारे यादव, शिवप्रसाद यादव, संतोष चौधरी, अजय कुमार, संदीप गोंड, रविन्द्र चौहान, चंद्रशेखर, कंचन, सोनी, सुशीला यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button