Azamgarh news:वाहरे वसूल सरकारी जमीन हड़पना है तो बनवालो स्कूल

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/ आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के सराय रानी ब्लॉक क्षेत्र के टेंगरपुर गांव में सरकारी जमीन पर स्कूल खोलने का मामला सामने आया है।इस संबंध मे पूर्व ग्राम प्रधान दुर्ग विजय यादव ने बताया कि यह मामला 11 वर्ष पुराना है। अपर आयुक्त प्रशासन के आदेश के बावजूद सरकारी जमीन आजतक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराई जा सकी। पूर्व प्रधान ने यहाँ तक बताया कि मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, मंडलायुक्त, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई है। जिस संबंध मे
अपर आयुक्त प्रशासन के आदेश के मुताबिक, टेंगरपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि सरकारी स्कूल के नाम से दर्ज है। जिस पर टेंगरपुर निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने जालसाजी कर जनता शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के नाम से स्कूल स्थापित कर लिया है। गांव के पूर्व प्रधान दुर्ग विजय यादव ने वर्ष 2013 में इसकी शिकायत की थी। मामला तहसील से लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचा। हर जगह से इस बात की पुष्टि हुई कि सरकारी स्कूल की भूमि पर कूटरचना कर प्राइवेट विद्यालय बनाया गया है। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने पर कोर्ट ने उसे मंडलायुक्त न्यायालय में प्रेषित कर दिया। मंडलायुक्त ने इस मामले को अपर आयुक्त प्रशासन केके अवस्थी के न्यायालय में भेज दिया। अपर आयुक्त ने साक्ष्यों के अवलोकन के बाद 24 फरवरी, 2024 को आदेश में कहा कि सरकारी स्कूल के नाम पर दर्ज जमीन पर कूटरचना कर स्कूल खोल लिया है। सरकारी स्कूल के नाम दर्ज भूमि पर अतिक्रमण कर जनता शिक्षा मंदिर का संचालन हो रहा है।
क्षेत्र मे चर्चा है कि अगर यह स्कूल किसी माईनारटी समाज का होता तो क्या अबतक इसी तरह से सेफ पड़ा रहता या संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई करदी गयी होती । इसका जीता जागता सबूत है सठीयाँव गांव का सदियों पुराना माईनार्टी का मदरसा जिसे तोड़कर फोरलेंथ बनवादिया गया और उसकी पूर्ति के लिए ग्राम प्रधान ने दूसरी जगह दिया तो तीसरी पार्टी ने उस पर मुकदमा करदिया जब कि इसी आजमगढ़ जिला की दोनो घटना हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button