आजमगढ़ में विंध्याचल से मुंडन संस्कार से लौट रहे भरी बोलेरो का भीषण हादसा,6 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
आजमगढ़ में विंध्याचल से मुंडन संस्कार से लौट रहे भरी बोलेरो का भीषण हादसा,6 की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर,गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गोमाडीह के पास बृहस्पतिवार की शाम लगभग 6 बजे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो का टायर फट गया जिससे बोलेरो डिवाडर पार कर दूसरी तरफ, सामने से आ रही पिकप और जायलो कार से ज़ा भिड़ी जिसमे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक गोला बाजार गोरखपुर निवासी अपने सपरिवार के साथ विंध्याचल बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए गए हुए थे वहां से लौटते वक्त शाम को लगभग 6 बजे जैसे ही उनकी बोलेरो थाना गंभीरपुर के कटघर गोमड़ीह के पास पहुंची बोलेरो का टायर फट गया है जिससे वह अनियंत्रित होकर के डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी तरफ आ गई और सामने से आ रही पिकअप व जाइलो कार से टकरा गई जिससे बोलेरो सवार के साथ-साथ अन्य वाहनों के भी लोग घायल हो गए । जानकारी पाकर चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार राकेश चंद त्रिपाठी व थाना गंभीरपुर के लोग भी मौके में पहुंच गए और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख रेफर कर दिया। जिनके मुंडन संस्कार था वह पूरी तरह से सुरक्षित है,घायल लोगो मे गोला बाजार गोरखपुर निवासी सुमन नायक 35 वर्ष,रोहित 30 वर्ष,अदिति नायक 8 वर्ष,मनीषा नायक 27 वर्ष,सुभावती 59 वर्ष,राहुल 25 वर्ष,विकास 28 वर्ष व वाराणसी निवासी किशोर पुत्र नजीर 50गंभीर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।