बैतूल:सामाजिक जनकल्याण समिति ने यादव चौक पर खोला सार्वजनिक प्याऊ
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,
बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने का लिया निर्णय
बैतूल। सामाजिक जन कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार 5 अप्रैल को शहीद भवन में आयोजित की गई।समिति के अध्यक्ष मानिकराव कापसे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के पूर्व यादव चौक सदर बाजार में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समिति ने यह सराहनीय कार्य किया है। बैठक में मुख्य रूप से समिति के महासचिव डॉ.झरबडे, कोषाध्यक्ष मानक प्रसाद वाईकर, सहायक सचिव सूरजलाल मंडलेकर, संगठन मंत्री नत्थूप्रसाद चौकीकर, उपाध्यक्ष रामदास पंडाग्रे, प्रचार मंत्री शेषराव वाईकर, संगठन मंत्री रायमल वरवड़े, प्रचार मंत्री कृष्णराव उबनारे, द्वारका प्रसाद बिसंद्रे, पांडुरंग वरवड़े उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि आज 6 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10 बजे गौठाना स्थित रानीपुर रोड पर भी समिति की ओर से सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा।