सुल्तानपुर:विधानसभा इसौली को मिली दो बड़ी सड़को की सौगात

विपिन तिवारी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान के प्रयास से इसौली में दो बड़ी सड़कों की सौगात प्राप्त हुई है।पहली सादुल्लापुर के डड़वा में लगभग 33 लाख रूपए की लागत से सड़क का शिलान्यास इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान द्वारा किया गया और ग्रामसभा डोमनपुर से रवनियाँ को जोड़ने वाली 1किमी. लंबी सड़क, 63 लाख रूपए की लागत से सड़क का शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर विधायक खान ने कहा कि ये सड़के विधानसभा इसौली की जनता को समर्पित है जिससे आम जनमानस लाभान्वित होंगे तथा विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा से रहा है कि शासन की योजनाओं को मूल रूप में जनता तक पहुंचा सकूं।जब शहर की तरह गावों में सड़क,बिजली,पानी और स्वच्छ वातावरण मिलेगा तो यही विकास की मुख्य धारा होगी।इस पावन अवसर पर स्वामीनाथ यादव , रमाशंकर यादव ज़िला पंचायत सदस्य, ज़िला सचिव सुरेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डी.के यादव, ज़िला उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर यादव, केशव राम यादव रवानिया पश्चिम, प्रदीप यादव, रमेश यादव पूर्व प्रधान,सुनील यादव, बाबा यादव, संतराम कनौजिया, रामराज यादव,मनीराम यादव, पप्पू भाई , सफीर भाई बहमरपुर, जगजीत पाल हरखीपुर, पवन यादव प्रधान हरखीपुर, अनिल यादव प्रधान कोटा, शीतला प्रजापति, राम राज यादव, बुग्गन यादव, मनदीप यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button