अमेरिका ने रोकी सैटेलाइट तस्वीरों तक यूक्रेन की पहुंच

[ad_1]

वाशिंगटन, 8 मार्च, (आईएएनएस)। अमेरिका ने सैटेलाइट तस्वीरों तक यूक्रेन की पहुंच को रोक दिया है। इस तरह रूस के साथ शांति समझौते पर पहुंचने के लिए वाशिंगटन ने कीव पर दबाव और बढ़ा दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एयरोस्पेस फर्म मैक्सार द्वारा ली गई युद्ध के मैदान की तस्वीरें अब यूक्रेन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

कीव इन तस्वीरों का इस्तेमाल रूसी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने और हवाई हमलों के बाद नुकसान का आकलन करने के लिए कर रहा था।

मैक्सार ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा के अनुरूप, अब यूक्रेन में यूजर्स के लिए इन तस्वीरों तक पहुंच को ब्लॉक किया जा रहा है।

अंतरिक्ष से प्राप्त तस्वीरें कीव के टूलबॉक्स में एक महत्वपूर्ण हथियार रही हैं। इनका इस्तेमाल टोही ड्रोन मिशन की योजना बनाने, टैंकों-वाहनों के रूसी भंडार को खोजने और रूसी नियंत्रित क्षेत्रों में हमलों के परिणामों का आकलन करने के लिए किया जाता है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने पहले सैन्य सहायता रोक दी और फिर खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दिया।

कीव को दी जाने वाली महत्वपूर्ण सहायता में इस नवीनतम कटौती को यूक्रेन पर रूस के साथ शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के एक और प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

–आईएएनएस

एमके/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button