रास्ते के निर्माण कार्य में आ रही रूकावटों निस्तारण 

न्यायालय आपके द्वार में स्थलीय निरीक्षण कर जिला मजिस्ट्रेट ने कराया काम चालू 

 

 

भदोही। न्यायालय आपके द्वार अभियान के क्रम में शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने शुचिता पूर्ण निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके।

इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील ज्ञानपुर के प्रार्थी राधेश्याम मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, पुत्र स्व.कमला शंकर मिश्र व दिलिप कुमार मिश्र पुत्र स्व.सुरेश चंद्र मिश्र व शकुंतला देवी पत्नि स्व.विनोद कुमार मिश्र व कन्हैया लाल मिश्र, जगन्नाथ मिश्र पुत्र स्व० अम्बा प्रसाद मिश्र, मुन्नी देवी पत्नि शेषमणि मिश्र, मुकेश कुमार मिश्र पुत्र स्व.भैयालाल मिश्र व प्रेमचंद मिश्र व धर्मेंद्र कुमार मिश्र पुत्र स्व.हरिशंकर मिश्र व भारती देवी पत्नि समीर कुमार मिश्र व रमेश चंद मिश्र व अशोक कुमार मिश्र पुत्र स्व.दयाशंकर मिश्र एवं समस्त निवासी चकसुंदर ताल्लुका कोढ तहसील ज्ञानपुर, थाना गोपीगंज, के विगत कई वर्ष पुराने प्रकरण सड़क के विवाद को मौके पर स्वयं लिखित सुलह समझौता कराकर चकसुंदर पीच रोड से शंकर जी मंदिर तक इंटरलॉकिंग का कार्य चालू कराया गया। यह भी कहे कि सड़क होने से गॉव का विकास के साथ-साथ आपका विकास होगा। इसके साथ साथ रास्ते के मुकदमे को आपसी सहमति से निरस्त करने की सहमति बन गई है।

Related Articles

Back to top button