अमरावती:इम्रान शजर की कन्व्हेनरशिप मे हुआ अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन
अचलपुर से संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(वर्धा)आष्टी, जिल्हा वर्धा की प्रसिद्ध दर्गाह शरीफ हजरत सुलतानुलआरेफिन बायज़ीद बोस्तामी रहमतुल्लाआले ,आष्टी जिल्हा वर्धामे २ मार्च २०२४ को दर्गाह ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी कनविनरशिप इम्रान शजर को सोंपी गई जिसे उन्होने बहुत खूब निभाई
इस मुशायरे की सदारत आली जनाब एडवोकेटआबिद हुसेन चांदूरबाजार ने फरमाई मेहमाने खुसुसी के तोर पर जनाब महफूज़ कुरेशी सहाब,जनाब मुन्ना बाबा, आर्वी,अनीक मास्टर बडनेरा,दर्गा कमिटी के अध्यक्ष जनाब मुखतार हसन उर्फ बबलू भाई, सेक्रेटरी मुमताज़ भाई, और तमाम कमिटी के सदस्य मौजूद थे. इस मुशायरे में वर्धा जिल्हा की आन-बान शान से जाने जाते हैं मेहफूज़ कुरेशी सहाब और मास्टर साजिद साहब अचलपूर को रफीके उर्दू खीताब से नवाजा गया एस मुशायरे मे आलमी शोहरत याफता शाहीर जनाब नईम अख्तर खादमी बुरहानपुर , वाहिद अन्सारी मालेगाव, मुजावर मालेगाव, अकबर ताज खंडवा, इशरत बिलाल नागपूर, मकसूद अशरफ मालेगाव, इम्रान शजर अचलपूर, शकील नगमी परतवाडा, अकील साहीर अकोला, अकबर खैराबादी, अकील अहमद आकिल, रजा बडनेरवी, मन्सूर अनाडी, अफसर बुरहानपुरी, समीर दिलकश, रिजवान फैज ने अपनी रचनाये सुनाई, मुशायरे की निजामात मुस्तकीम अर्शद पुणे ने की, इस वक्त इमरान शजर ने कहा :
मिलती है बुजुर्गो से ही किरदार की अजमत
बाजार से किरदार खरीदा नही जाता
आखिर मे मुशायरे के सदर जनाब एडवोकेट आबिद हुसेन ने सदारती खुदबा दिया और उसमे उर्दू की तालीमि अहमीयत बताते हुए मुशायरे मे आये हुये तमाम शोरा,मेहमान हजरात और सामाईन व नाज़रीन का शुक्रिया अदा किया. इस तरह मुशायरा बहुत कामयाब रहा. इस कुल हिंद मुशायरे में विदर्भ के मशहूर शोरा व सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।