अमरावती:राजवीर संघटना ने किया मजीप्रा अभियंता का घेराव,मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में जलपूर्ति नियमित सुचारू करने के दिए आदेश,,
मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा शहर के नए ग्राहकों को भी पानी मीटर तुरंत जोड़े जाएंगे,,,,
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन में राजवीर जनहित संघटना के शहर उपाध्यक्ष मोबीन खान ने मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर में जल पूर्ति खंडित किए जाने के मामले को लेकर मजीप्रा मुख्य अभियंता का घेराव कर शहर की जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए निवेदन सौंपा राजवीर संघटना ने निवेदन में बताया है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हैदरपुरा, बिस्मिल्लाह नगर, अकबरनगर, हाथीपुरा, चांदनी चौक, बाबा चौक, यासमीन नगर, कबीर नगर, रहमत नगर, लालखड़ी परिसर, सहारा नगर, गवलीपुरा, जवाहर गेट परिसर, मौलापुरा, पूर्व परिसर जैसे नवसारी, कटोरा नाका, गाडगे नगर परिसर, वडाली, चपरासीपुरा, बिच्छू टेकडी, के अलावा शहर के विविध परिसरों में लगातार पिछले 8 से 10 दोनों से जलपूर्ति खंडित की गई है जिसमें शहर की जनता विशेष कर मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की जनता को जलपूर्ति खंडित कर प्यासा रखा गया इस परिसर की जलपूर्ति तुरंत सुचारू की जाए इसके अलावा जिन परिसरों में जीवन प्राधिकरण विभाग ने पानी की पाइपलाइन डाली है उसे पाइपलाइन नागरिकों को पानी मी तुरंत दिया जाए सरकारी नियम दर के हिसाब से जिस पर मजीप्रा विभाग के मुख्य अभियंता ने राजवीर संघटन के शिष्य मंडल को सकारात्मक आश्वासन देकर कहा कि तुरंत ही मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर एवं संपूर्ण शहर की जल पूर्ति नियमित सुचारू कर दी जाएगी इसके अलावा पानी पाइपलाइन जहां-जहां भी डाले गए हैं उसे परिसर में नागरिकों के मांग पर पानी मीटर दिए जाएंगे यही है राजवीर संघटना की सबसे बड़ी उपलब्धि जैसा बोले वैसा चले शहर की जनता के लिए लगातार आवाज उठाने वाला एकमात्र राजवीर संघटना चर्चा का विषय बना हुआ है जनता में निवेदन देते समय बरकत खान, अमीनखान, अब्दुलसलमान, मोबीन खान, निलेश इंगले, अब्दुल करीम, आशीष चोरपगार, विजय वानखेडे, दीपक चौरसिया, प्रदीप शर्मा, के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित,