डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का मासिक निरीक्षण,कारागार में बनाए गए खुली व्यायामशाला का उन्होंने किया शुभारंभ

DM and SP conducted monthly inspection of the district jail, inaugurated the open gymnasium constructed in the jail.

भदोही। डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने सोमवार को जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों के लिए कारागार में नवनिर्मित ओपन जिम का फीता काटकर

उद्घाटन कर उन्हें समर्पित कर दिया।
इस दौरान डीएम व एसपी ने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। बंदियों से बातचीत की उनकी समस्याओं को सुना। कारागार के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवनिर्मित ओपेन जिम का शुभारंभ कर डीएम ने कहा कि यह बंदियों के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करेगा। कारागार में बंदियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। एसपी ने कहा कि ओपेन जिम बंदियों के लिए एक अच्छी पहल है। कारागार मुख्यालय लखनऊ द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों के व्यायाम के लिए खुली व्यायामशाला की स्थापना कराई गई। व्यायाम संबंधित समस्त उपकरण कारागार मुख्यालय द्वारा आपूर्ति किया गया है। व्यायामशाला के उद्घाटन में डीएम व एसपी ने बंदियों को इसका उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ, निरोग एवं मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया। इसके लिए सभी बंदियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। डीएम व एसपी ने बंदियों से कारागार में मिलने वाले भोजन, औषधि एवं न्यायालय में बंदियों की पेशी के संबंध में जानकारी ली और बैरकों की तलाशी कराई। लेकिन कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। कारागार के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से ओपन जिम का निरीक्षण करने और इसकी देखभाल करने के निर्देश दिए।इस मौके पर जेल अधीक्षक अभिषिक्त सिंह, जेलर सूबेदार यादव, उपकारापाल अश्वनी उपाध्याय व शुभावती देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button