दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बीच बचाव करने गयी महिला की हत्या
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तर पट्टी वार्ड 21 सोमवार के देर शाम दो पक्षों में मारपीट के दौरान चाकू लगने से एक महिला की मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला के पति ने दो युवकों के विरुद्ध नाम से तहरीर दे दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
कस्बा मोहल्ला उत्तर पट्टी वार्ड 21 के ही दो युवकों गोलू 18 वर्ष पुत्र बहादुर राजभर निवासी उत्तर पट्टी व द्वितीय पक्ष आयुष 22 वर्ष व गोलू 20 वर्ष पुत्रगण हरिशंकर राजभर निवासी उत्तर पट्टी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार के दोपहर दोनों पक्ष के लोग के द्वारा पंच मंदिर मोहल्ले में दिन में आपस में मारपीट झगड़ा गाली गलौज किए हुए थे जब सोमवार की देर शाम घर पहुंचे तो दोनों पक्षों में फिर से पुरानी रंजिश को लेकर फिर से गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान आयुष पुत्र हरिशंकर ने गोलू पुत्र बहादुर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के पक्षों मारपीट देख पड़ोस की महिला रमावती देवी 55 वर्ष पत्नी छोटक राजभर झगड़ा छुड़ाने गई झगड़ा छुड़ाते समय रमावती देवी को पेट में चाकू लग गया। चाकू लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी जिसे तत्काल इलाज हेतु सीएचसी रसड़ा ले जाया गया जहां चिकित्सा ने जांच उपरांत रमावती देवी को मृत्यु घोषित कर दिये तथा गंभीर रूप से घायल गोलू पुत्र बहादुर को इलाज हेतु बलिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। मृतक महिला के पति के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध मोनू राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर, आयुष राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ में लग गई।