आजमगढ़:बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

Schools to gifted students who score high marks in board examination

सदर तहसील अंतर्गत सुभागी इंटर कॉलेज दरियाबाद पिचरी में किया गया सम्मानित

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को आज दिनांक 06 – 05 – 2024 को विद्यालय परिसर में सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से इन लोगों का स्वागत किया गया और ट्रैफिक तथा गोल्ड मेडल देकर इन लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई l

 

 

 

विद्यालय के प्रबंधक राम प्रकाश यादव मैं उच्च अंक हासिल करने वाले बच्चों को जहां बधाई दिया वहीं बाकी बच्चों को उत्साहित करते हुए और भी अच्छे नंबर लाने का आवाहन किया l हाई स्कूल में उच्च अंक लाने वालों में सोनम यादव धनंजय पाल खुशी बरनवाल बिंदु चौहान व अनुष्का यादव तो वहीं इंटरमीडिएट में अर्चना यादव निखिल यादव आंचल यादव पूजा यादव व आफरीन सहारा ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है l

 

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में सुभाष चंद्र यादव मुन्ना यादव बृजभान यादव रामाश्रय यादव आलोक कुमार मुकेश कुमार प्रवीण कुमार रामप्रवेश शर्मा मनोज चौहान बालकृष्ण दुबे संजय दुबे शंकर यादव राजकुमार यादव सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा यादव ने उच्च अंक लाने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए और भी अच्छे ढंग से मेहनत करने की नसीहत देते हुए आदत लोगों का स्वागत अभिनंदन किया वह आभार जताया l

Related Articles

Back to top button