प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ के निधन से दुखी हूं: राहुल गांधी

[ad_1]

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। शिया धर्मगुरु और दिग्गज अरबपति आगा खान (प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ) के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को को दुख जताया है। आगा खान का 4 फरवरी को लिस्बन (पुर्तगाल) में इंतकाल हो गया। वे 88 साल के थे।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान के निधन से दुखी हूं। वे मानवता, शिक्षा और प्रगति के लिए समर्पित एक दूरदर्शी लीडर थे। उनके परिवार, भारत और दुनिया भर में इस्माइली शिया मुस्लिम समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

इस्माइली धार्मिक समुदाय ने अपनी वेबसाइट्स पर बताया था कि प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान चतुर्थ और शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम का मंगलवार को इंतकाल हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने विश्व के सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों की मदद की है।

आगा खान ने वर्ष 1967 में ‘आगा खान फाउंडेशन’ की स्थापना की थी। यह फाउंडेशन अफ्रीका, एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका के 18 देशों में काम करता है। आगा खान फाउंडेशन ने उनके परिवार और विश्व भर के इस्माइली समुदाय के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button