दहेज के लिए मारपीट मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ पति समेत ८ पर मामला दर्ज
Case filed against 8 persons including husband against mental torture for dowry
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी धामणकर नाका अरिहंत दर्शन की रहने वाली एक विवाहिता ने दहेज उत्पिड़न को लेेकर अपने पति सहित ससुराल पक्ष के ८ लोगों पर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, धामणकर नाका स्थित अतिहंत दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाली पीड़िता सांध्या रंजिकुमार रामलू सामाला का विवाह करीमनगर, तेलंगाना निवासी रंजिकुमार रामलू सामाला के साथ हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद पति और सास लता रामलू सामाला उसे ताने मारने लगे। वे कहते थे कि उसके हाथों का बना खाना खाने से पेट में दर्द होता है। इसके बाद, ससुराल वालों ने आपसी साजिश करके व्यापार और फ्लैट खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने पति रंजिकुमार रामलू सामाला, सास लता रामलू सामाला, सत्यनारायण कैलासानी, चेन्नूरी लक्ष्मीनारायण, चुन्नूरी विजयालक्ष्मी, सुप्रिया जगन मंचाला, रश्मिता राजेंद्र वेमुला और राजेंद्र वेमुला के खिलाफ भा.न्या.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले की आगे की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक अनवने कर रही हैं।