पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा
शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी - हबीब अंसारी
भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।
होम फ्लोरिंग एंड डेकोर प्राइवेट लिमिटेड गोपीगंज के डायरेक्टर हबीब अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।
हबीब अंसारी ने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ये अभियान बहुत ही अच्छा और प्रशंसनीय है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण करते हैं। सभी को सुबह उठकर कुछ ना कुछ योग व्यायाम खेलकूद अवश्य करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे और मस्तिष्क विकास भी हो। छोटी दूरी और आस पास के कार्य साइकिल से या पैदल करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाए।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर सदर मोहाल, छोटी चौराहा, अंजही मोहाल, भगवतपुर, केड़वरिया, रघुनाथपुर, खत्रीपुर, झम्मनपुर, दल्लूपुर, आनापुर, भिखारीपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने इसका समापन हुआ ।
साइकिल यात्रा में डॉ एस एस यादव, मो असलम, प्रवीण सिंह, जयचंद मौर्या, प्रिंस श्रीवास्तव, विजय मौर्या, मुश्ताक अंसारी, विष्णुकांत पाण्डेय, सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, सीताशरण गौतम, राजेश मौर्या, अबरार हाशमी, प्रमोद मौर्या, अनिल बिंद, मो इमरान, महेंद्र यादव, मैनू अली, कार्तिक सुनील, फैज़ आलम, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, अबू हुरैरा अंसारी, इम्तियाज़, समीर समेत आदि रहे।