अयोध्या:अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत न्याय के लिए भटक रहा परिवार हनुमान किला वार्ड रुदौली का मामला
यश श्रीवास्तव जिला संवाददाता की रिपोर्ट
रूदौली / अयोध्या:नगर के हनुमान किला वार्ड ( कोठी) निवासी राजेन्द्र कुमार गर्ग पुत्र राम लखन ने मुख्यमंत्री योगी के पोर्टल पर अवैध निर्माण को लेकर शिकायत की है राजेंद्र कुमार गर्ग ने शिकायत में लिखा कि शिव मंदिर के आठ फिट रास्ते मे अवैध निर्माण कर 5 फिट कराया जा रहा है अयोध्या विकाश प्राधिकरण के बिना मंजूरी के अवैध बेसमेंट की खुदाई कर दी गई है।
शासन प्रशासन से न्याय मिलने को लेकर परिवार दर दर भटक रहा है उन्होंने बताया कि शिव मंदिर के 5 फिट हो जाने से आने जाने वाले सन्तो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है श्री गर्ग ने जिला संवाददाता को बताया की अवैध निर्माण व शासन प्रशासन के ढुल मूल रवैय्या से पीड़ित परेशान हो गया