अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन शुरू 

प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव ने किया अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का शनिवार को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश यादव ने उद्घाटन किया। उसके बाद जूनियर वर्ग के कराटे खिलाड़ियों का प्रतियोगिता शुरू हो गया। जिसका समापन रविवार को किया जाएगा।

इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में नेपाल, भूटान, कज़ाकिस्तान, मलेशिया, दुबई, कुवैत व श्रीलंका सहित भारत के खिलाड़ी शामिल होने के लिए भदोही आए हुए हैं। इस प्रतियोगिता में बंग्लादेश के खिलाड़ियों को भी आना था। लेकिन उनको परमिशन नहीं मिलने के कारण नहीं आ सके। अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के बाद मंत्री गिरीश यादव ने वहां पर मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भदोही में अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। निश्चित रूप से इस आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। इस आयोजन के लिए उन्होंने डीएम सिंह गहरवार को बधाई दी। वहीं जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं विधायक डॉ.आरके पटेल ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर डॉ.घनश्याम दास गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, सर्वेश राय, विकास मिश्र, अनिल दुबे, आदर्श शुक्ला, करुणा शंकर दुबे, शिव नरेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अंत में डीएम सिंह गहरवार ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Back to top button