आजमगढ़:कूटरचना कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार,यूनियन बैंक का है मामला
आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने कूटरचना कर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा अंकित तिवारी शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक आफ इन्डिया जनपद आजमगढ द्वारा लिखित दिया गया कि अभियुक्तों द्वारा यूनियन बैंक आफ इन्डिया 1500000 (पन्द्रह लाख रुपया) लोन लेना तथा शीघ्र ही किस्त का पैसा जमा करना बन्द कर देना मांग करने पर टाल मटोल करना तथा दिनेश के मिलकर उसके तीन मंजिला मकान को अपना बता कर स्वंय की फोटो बनवा कर जाली रुप से वकील के साथ मिलकर कर अपनी प्रापर्टी रिपोर्ट सत्यापन करा कर बैंक में प्रस्तुत करना तथा लोन का पैसा न जमा करने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/24 धारा 420/467/468/471/506 भादवि विरुद्ध बनाम विनोद प्रजापति पुत्र बुद्धु प्रजापति सा0 चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ आदि पंजीकृत है। विवेचना उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय के द्वारा की रही है। शुक्रवार को उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 विनोद प्रजापति पुत्र बुद्धु प्रजापति सा0 चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को मुडियार ईदगाँह से हिरासत पुलिस में लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।