आजमगढ़:3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 50 परियोजनाओं का सपा विधायक नफीस अहमद ने किया शिलान्यास

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़: गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफिस अहमद ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली50 परियोजनाओं का शनिवार को नसीरपुर बाजार में स्थित सपा कार्यालय पर लाल फीता काट कर शीला न्यास किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में होते हुए भी अगर इतना काम कर सकते हैं तो सत्ता में होकर इससे भी ज्यादा काम कर सकते हैं जैसा की पूर्व में आजमगढ़ के लिए माननीय मुलायम सिंहऔर अखिलेश यादव जी ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई और बे रोजगारी चर्म सीमा पर ब्याप्त है रोजगार के लिए नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है । रोजगार की मांग कर रहा है तो सरकार की लाठियां खा रहा है कहीं पेपर लिक कर दिया जा रहा है तो कहीं परीक्षाओं में गड़बड़ी कर दी जा रही है ।जिससे नौजवान बेरोजगार होकर भटक् रहे हैँ। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है।
जो स्कीमअखिलेश यादव जी डायल 100 नंबर लेकर आए थे।जिससे लोगों को सहूलियत और सुविधा मिलती थी इस सरकार ने उसका नाम बदलकर 112 तो रख दिया किंतु सहूलियत के नाम पर 112 से जनता को सहायता तो नहीं मिलती लेकिन ठगी का शिकार जरूर होना पड़ता है। बिना पैसा दिए112 नंबर की पुलिस काम नहीं करती। इसलिए अब लोगों ने 112 नंबर पर फोन करना ही छोड़ दिया। क्या भविष्य मे बसपा से गठबंधन होगा ? तो उन्हों ने कहा कि यह बात हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपर निर्भर करता है। जैसा वह फैसला लेंगे हम लोगों को मान्य है। वैसे भी भारत की मजबूती के लिए और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए सबको एक साथ मिलकर चलना अति आवश्यक है इस मौके पर डॉक्टर हरीराम सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिलरियागंज कोमल पासवान पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान व वीरेंद्र विश्वकर्मा पूर्व प्रमुख राजेश पासवान दिनेश यादव शिवनारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा सिराज सिद्दीकी कंधरापुर् बब्लू मिश्रा संत विजय यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button