सतना में एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से फैली सनसनी
Sensation spreads as bodies of four members of a family are found in Satna
सतना, 10 जुलाई: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।
महिला और उसके दो बच्चों की घर में हत्या की गई है, वहीं पति का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है।
मामला संदिग्ध है और पुलिस जांच में जुटी है।
बताया गया है कि सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास में एक परिवार एक दिन पहले ही किराए के मकान में रहने आया था। राकेश चौधरी, उसकी पत्नी संगीता और दो बेटे निखिल तथा ऋषभ साथ रह रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को महिला संगीता चौधरी के अलावा उसके दो बेटे निखिल और ऋषभ के शव घर में मिले, जिनकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। वहीं राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
राकेश मूल रूप से तिघरा गांव का रहने वाला था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पूरे परिवार की मौत का मामला उलझ गया है।
इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और यह मामला पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।