अमरावती:परतवाड़ा मुगलईपुरा चौक स्थित दुआन मेडिकल स्टोर्स का उद्घाटन हुआ संपन्न

दुआन मेडिकल स्टोर्स के संचालक के पिता अब्दुल समद के हाथों हुआ शानदार उद्घाटन,

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(परतवाड़ा,)
दिनांक १० मार्च २०२४ को बरोज इतवार शाम ६, बजे से रात 10:बजे तक परतवाड़ा मुगलईपूरा टीपू सुल्तान चौक पे स्थित दुआन मेडिकल स्टोअर्स का उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ , दुआन मेडिकल स्टोर्स केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट मेडिकल का उद्घाटन, दुआन मेडिकल के संचालक तौकीर अहमद के वालिद अब्दुल समद के हाथों किया गया इस उद्घाटन समारोह में आमंत्रित सभी लोगों के लिए चाय नाश्ते का आयोजन किया गया था जिसमें शहर वासी और दोस्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे उद्घाटन समारोह में आये हुये सभी लोगों ने दुआन मेडिकल स्टोर्स के संचालक और उनके पिता को गुलदस्ता भेंट कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस उद्घाटन समारोह के समय अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर के नौजवान युवक बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे जैसे डॉ एस एस बरडिया, डॉ बदर खान, डॉ फरजाना मोहम्मद रिजवान, के अलावा स्थानीय नागरिकों ने भी मुबारकबाद पेश कि उद्घाटन समारोह के समय मोहम्मद विकार कुरैशी, परतवाड़ा , अचलपुर सैय्यद जावेद कुरैशी, सैयद इमरान कुरेशी, मो एडवोकेट शेख वसीम कुरैशी परतवाड़ा , अचलपुर माजी नगर सेवक सैयद यूसुफ कुरैशी, जफर पठान, अन्नु खान, जब्बार खान, रऊफबररा, मोहसिन कुरेशी, अफसर भाई, मुंतु भाई, साजीद उल्लाह, अचलपुर जीत मेडिकल के संचालक, प्रफुल्ल भाऊ उर्फ पप्पू भाऊ, ,पत्रकार सैयद गनी अचलपुर सैयद रिजवान,जलील पठान, मोहम्मद एहतेशाम कुरैशी, सैयद शाहरुख कुरेशी, सैयद मुजीब कुरैशी, सैयद समीर कुरैशी, शेख नईम कुरैशी, सैयद अफफान कुरैशी, अचलपुर, अन्य नवजवान युवक व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उद्घाटन समारोह के समय उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button