होली और रमजान के मद्देनजर रांची में पुलिस बल का फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

[ad_1]

रांची, 13 मार्च (आईएएनएस)। होली और रमजान पर जुमे की नमाज को लेकर रांची में जिला पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड में हैं। गुरुवार को पुलिस बल और प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च कर चाक-चौबंद सुरक्षा और प्रशासनिक मुस्तैदी का संदेश दिया।

एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में शहर के अल्बर्ट एक्का से निकले फ्लैग मार्च में पुलिस और सुरक्षा बलों के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च डेली मार्केट, एकरा मस्जिद चौक होते हुए सुजाता चौक तक गया।

एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मीडिया से कहा कि त्योहार में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने या शरारत करने वाले तत्वों से सख्तीपूर्वक निपटा जाएगा।

उन्होंने लोगों से त्योहार को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में उमंग और उल्लास के साथ मनाने की अपील की। रमजान और होली दोनों त्योहार भाईचारे और अमन का संदेश देते हैं। बताया गया है कि 14 मार्च को होली और रमजान के जुमा के मौके पर रांची जिले में 1,500 जवानों की तैनाती की गई है। इनमें जिला पुलिस बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी शामिल हैं। सभी थाना क्षेत्रों में क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गई है, जो किसी भी तरह की सूचना पर दो मिनट के भीतर कार्रवाई की स्थिति में होगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कचहरी स्थित कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया है कि कंट्रोल रूम के अलावा किसी भी तरह की सूचना जिला प्रशासन की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर दी जा सकती है। इंटरनेट मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर निगाह रखने के लिए स्पेशल सेल गठित की गई है। ऐसे मामलों में तत्काल गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

एसएनसी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button