प्रतापगढ़:आगामी लोकसभा चुनाव देखते हुए पुलिस द्वारा किया गया क्षेत्र में फ्लैग मार्च
दीपक पांडे संवाददाता रानीगंज
रानीगंज/प्रतापगढ़:जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के निर्देश पर थाना अध्यक्ष नवाबगंज धीरेंद्र ठाकुर ने अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया थाना अध्यक्ष द्वारा किया गया पैदल मार्च अराजक तत्वों को संदेश देने के लिए पर्याप्त था उन्होंने बताया कि जो भी चुनाव में गड़बड़ी करेगा पुलिस शक्ति के साथ कार्रवाई करके जेल भेजेगी। वहीं दूसरी ओर आम जनमानस को सुरक्षा एवं न्याय का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने जनता को आ श्वस्त किया कि आप लोग बिना किसी डर एवं भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें पुलिस आपके साथ हमेशा सहयोग में तत्पर रहेगी इस बीच कई पोलिंग बूथ का भी वाचक निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई की जहां आम नागरिकों में प्रशंसा की जा रही है वहीं पर दूसरी और अपराधियों में खौफ दिख रहा है।