सुल्तानपुर:लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट प्रमुख बाजारों में किया पैदल मार्च
रिपोर्ट: बिपिन तिवारी
सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना के ग्राम इसौली पारा बाजार वलीपुर बल्दीराय आदि प्रमुख बाजारों में लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने तथा त्योहार मनाने के लिए पैदल मार्च किया,बल्दीराय पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने सड़कों पर कतारवध तरीके से पैदल मार्च में दिखाई दिए, संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों के बूथों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो प्रशासन सख्त कार्यवाही करने से नहीं रुकेगा, तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई ।इस दौरान बल्दीराय थाना अध्यक्ष आर-वी सुमन,पारा बाजार चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सोनकर सहित पुलिस के जवान व अर्द्धसैनिक बल उपस्थित रहे।