Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ पंडित राहुल सांकृत्यायन का जन्मोत्सव समारोह

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के सिधारी अंतर्गत गरुड़ होटल के सभागार में पंडित राहुल सांकृत्यायन का जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से कवि कवित्री यों और शायरों ने भाग लिया। सम्मेलन की पोशाक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने अपनी कविता के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया और भावविभोर किया। साथ में आई अपनी पत्नी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान मेरी पत्नी जैसी सबको पत्नियां दे। कार्यक्रम का संचालन प्रभु नारायण प्रेमी जी ने किया और कार्यक्रम के संरक्षक रहे संजय कुमार पांडे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम विभाग के विद्यालय प्रबंधक प्रदीप कुमार राय जो हास्य व्यंग के प्रमुख सलाहकार श्री शैलेंद्र मोहन राय अटपट जी ने सब को हंसा कर लोटपोट कर दिया महिला कवित्री में श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती सरोज यादव, आज तमाम सभी अपनी अपनी रचना सुनाएं कार्यक्रम में रोशनलाल, रामनरायन राय, आनंद गुप्ता, करीम, मोहम्मद आरिफ आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button