न झेल पाया गम को प्यार का मारा,सावलों के घेरे मे आरोपित हत्यारा

रिपोर्ट:रोशन लाल

प्यार के नशे मे चूर एक आशिक ने अपने मशूका की हत्या करदी और इसके बाद आरोपित खुद को गोलियों से उड़ा लिया,जो जनता के बीच सांवलिया चर्चा का विषय बना हुआ है कि?
यदि आरोपित अपनी प्रेमिका के साथ मरना चाहता था तो वह अपने आपको प्रेमिका के हत्या स्थल से दूर जाकर क्यों गोली मारी। सच्चाई क्या है अभी इसपर पर्दा पड़ा है। वैसे पुलिस इस घटना कि जाँच कर रही है सच्चाई एक दिन उसी तरह सामने आही जाएगी जैसे प्रेमी प्रेमिका की कहानी का राज पुलिस ने उनकी मोबाइल के काल रिकार्डिंग से खोली है।

प्रतापगढ़ जिले में दुल्हन की हत्या और आरोपी के खुदकुशी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सात साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत भले ही दुखद रहा लेकिन नवविवाहिता ज्योति की चाहत उदयराज से हमेशा बनी रही।यह बात दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल बता रही है। ज्योति अपना मोबाइल छोड़कर पति का फोन लेकर मायके आई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस साल अप्रैल से लेकर शादी के पहले तक दोनों ने मोबाइल से छह हजार से अधिक बार बातचीत की है, जबकि तीन हजार से अधिक बार मैसेज भेजा। इसमें अधिकतर कॉल ज्योति ने की थी।

There has been a big revelation in the case of murder of bride and suicide of the accused in Pratapgarh district. The end of the love affair that has been going on for seven years may be sad but newly married Jyoti’s love for Udayaraj has always been rahi rahi. Jyoti left her mobile phone and took her husband’s phone.

According to police sources, from April this year to the day before the wedding, both of them have spoken more than six thousand times on mobile, while they have sent messages more than three thousand times. Most of the calls were made by Jyoti.

Pappu’s elder daughter Jyoti, a resident of Chanduadih in Kohdaur, studied at Nanihal Singathi Khalsa. Neighbor Udayaraj also used to study in his class. While studying together till class 8, both of them developed a relationship. Despite the opposition of the family, both of them continued to talk on an equal footing. Fearing that he would become infamous in the village, the people of this Jyoti had sent him to Chanduadih. The family arranged Jyoti’s marriage with Jitendra Patel, a resident of Revna in Piparpur police station area of ​​Amethi on November 15. On November 18, the family bid him farewell.

कोहड़ौर के चंदुआडीह निवासी पप्पू की बड़ी बेटी ज्योति ने ननिहाल सिंगठी खालसा में पढ़ाई की थी। पड़ोसी उदयराज भी उसकी कक्षा में पढ़ता था। कक्षा आठ तक एक साथ पढ़ाई करने के दौरान दोनों में रिश्ते बन गए।परिवार के विरोध के बाद भी दोनों में बराबर बात होती रही। गांव में बदनामी होने के भय से ही ज्योति के ननिहाल वालों ने उसे चंदुआडीह भेज दिया था। परिजनों ने ज्योति की शादी अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रेवणा निवासी जितेंद्र पटेल के साथ 15 नवंबर को की दी। 18 नवंबर को परिजन उसे विदाकर मायके लाए थे।

उदयराज ने ज्योति को पहले ही धमकी दी थी कि यदि उसकी नहीं होगी तो दूसरे की भी नहीं बनकर रह सकोगी। शादी कर मायके लौटी ज्योति की उदयराज ने गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली से उड़ाकर प्रेम कहानी का अंत कर लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे उदयराज व मृतका के भाई दीपक के मोबाइल नंबर से भी बात होने की बात सामने आई है। शाम करीब साढ़े सात बजे उदयराज मदाफरपुर पहुंच गया था। बाजार के लोगों के अनुसार, आरोपी को ज्योति के घर से बाहर निकलने के बारे में पहले से ही जानकारी थी। वह रातभर बाजार में ही रुककर घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा रहा।ज्योति की हत्या के बाद खुद को गोली से उड़ाने वाले उदयराज की खुदकुशी पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह ज्योति को मारने के बाद
घटनास्थल पर ही खुद को गोली मार सकता था। नहर कूदकर वह कैसे निकल सकता था। इसकी बुधवार को मदाफरपुर में खासी चर्चा रही। हालांकि पुलिस का कहना है कि ज्योति को आवेश में गोली मारने के बाद वह घबरा गया। भागने के दौरान ही आत्मग्लानि में उसने यह कदम उठाया होगा।प्रतापगढ़ के कोहड़ौर के मदाफरपुर बाजार में मंगलवार भोर में सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत हो गई। चार दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। सोमवार को ही ससुराल से मायके आई थी।

कोहड़ौर के चंदुआडीह निवासी पप्पू वर्मा परिवार के साथ मदाफरपुर बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी ज्योति वर्मा (22) की शादी 15 नवंबर 2024 को अमेठी के पीपरपुर थाना इलाके के रेवणा निवासी जितेंद्र प्रताप पटेल के साथ हुई थी।मंगलवार भोर में करीब साढ़े पांच बजे ज्योति शौच के लिए घर के पीछे मोबाइल टावर की ओर निकली। कुछ देर बाद फायर की आवाज सुन पुलिसकर्मी बाजार के लोगों के साथ टावर की ओर पहुंचे। देखा तो ज्योति खून से लथपथ पड़ी थी। सिर, कमर व हाथ में गहरे घाव के निशान थे। करीब ही मोबाइल मिला। खबर मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।दोनों के बीच कई वर्षों से नजदीकी रिश्ते थे। युवती की हत्या के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है।- डॉ. अनिल कुमार, एसपी

Related Articles

Back to top button