आजमगढ़ में प्रतिबंधित पशु के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल।
आजमगढ़:रौनापुर पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित पशु के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार,रौनापार थाना के उ0नि0 उमेश चन्द पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली की मैजिक गाड़ी से कुछ प्रतिबंधित पशुओं को निर्दयता पूर्वक लादकर वध के लिए ले जाने वाले है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर अभियुक्त 1.अबू सहम पुत्र जमशेद निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. विजय शंकर यादव पुत्र स्व0 बब्बन यादव निवासी ग्राम सरया डोभवा थाना पकड़ी जनपद बलिया 3. अजय वर्मा पुत्र त्रिलोकी वर्मा निवासी धनौतीधुरा थाना गड़वार जनपद-बलिया को हाजीपुर बाजार से 02 प्रतिबंधित पशु व एक मैजिक गाड़ी के साथ समय करीब 12.05 बजे रात्रि को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 288/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 घ,ड, पशु क्रुरता अधि0 बनाम 1.अबू सहम पुत्र जमशेद निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ आदि 03 नफर के विरुद्ध दिनांक 29.08.23 समय 01.01 बजे पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के बयान व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त अजय वर्मा पुत्र त्रिलोकी वर्मा निवासी धनौतीधुरा थाना गड़वार जनपद-बलिया का नाम प्रकाश में आया है। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का असली मालिक जयराम यादव पुत्र ज्ञात ग्राम कचबचिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया है । जब हम लोग गाड़ी से गायो को लेकर चलते है तो जयराम अपना मोटर साईकिल लेकर आगे पीछे चलता रहता है। आज भी जब मैजिक गाड़ी पकड़ी गई तो जयराम यादव भी मोटर साईकिल से पीछे था सम्भवतः गाड़ी रुकने तथा पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से पिछे मुड़ कर भाग गया होगा।