भदोही:तहसीलों में फाईलों को अनावश्यक रूप से न किया जाय पेडिंग, करें प्रभावी निस्तारण- राज्यमंत्री
जनपद प्रभारी/राज्यमंत्री दानिश आजादी अंसारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट:अशरफ सजरी
भदोही। जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री, अल्संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी जी अपने जनपद भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्रिफ करने हुए अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड माह फरवरी, 2024 के अनुसार जनपद को विकास कार्यो में प्रदेश में 10वीं रैंक प्राप्त हुई है। डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कुल 71 कार्यक्रमों में प्रगति के सापेक्ष जनपद को 22 कार्यक्रमों में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है, एवं इसके अतिरिक्त 20 कार्यक्रमों में जनपद की रैंक 20 के कम है। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आज अगले तीन दिनों के अन्दर विकास कार्यो से सम्बन्धित शुरूआत/पूर्ण होने वाले योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इस सन्दर्भ में सभी विभागाध्यक्ष कल शाम तक जिलाधिकारी को इस कार्य हेतु प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अनावश्यक किसी गरीब, वंचित, कमजोर व्यक्तियों का विजलेंश टीम द्वारा छापेमारी न किया जाय न ही परेशान किया जाय।जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवपुरी कालोनी गोपीगंज के निवासियों का विद्युत कनेक्शन काट दिये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को अब तक की गयी कार्यवाहियों से अवगत कराते हुए तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे, प्रोजेक्ट के तहत पेयजल पाईप लाईन बिछाने के क्रम में सड़कों को खोदने के बाद पुनः उनके ठीक न किये जाने की लगातार शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्यादेश मुताबित कार्य पूर्ण न करने या आधे-अधूरे सड़क को ठीक करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए शासन को अवगत कराया जाय। अवश्यकता पड़ी तो फर्मो को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाय। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये समस्याओं/कमियों के साथ उनके सुझाव व सलाह को गम्भीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित में प्राथमिकता के साथ ससमय निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के विभिन्न आयामों व उपलब्ध्यिों से मा0 प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के विकास कार्यो में बी ग्रेड एवं उससे नीचे के ग्रेड पर आने वाले सभी विभागाध्यक्षों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब सुधार किये जाने पर बल दिया। समय सीमा में आपेक्षित सुधार नही हुआ तो जनपद की रैकिंग खराब करने वाले सम्बन्धित विभागाध्यक्षों पर प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मा0 प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये शिकातयों को नोट करते हुए समय-सीमा में पूर्ण/निस्तारित कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मा0 न0प0अ0 घनश्याम दास गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष चक, सहित समस्त जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।