भदोही:EVM मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण के दौरान कोई प्रश्न या संशय हो तो उसको अवश्य दूर करें- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही।आज EVM मास्टर ट्रेनरों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी कुँवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई l अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स अच्छी तरह से पूरी संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। चुनाव के दौरान मशीनों के विभिन्न कार्यों का अपर्याप्त ज्ञान मतदान को प्रभावित कर सकता है। यदि प्रशिक्षण के दौरान कोई प्रश्न या संशय है तो उसको अवश्य दूर कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट संचालित करने का जितना अच्छा प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर लेंगे उतने ही अच्छे ढंग से पीठासीन अधिकारियों व चुनाव में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मास्टर ट्रेनरो का और भी बार प्रशिक्षण कराया जाएगा। मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन से संबंधित सभी बारीकियां बताई। उन्होंने सभी मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शन के जरिए कनेक्ट करने, मतदान पत्र लगाने तथा मॉक पोल के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी संबंधितों को जानकारी देते हुए बताया कि जितना अच्छे तरीके से इसके बारे में समझेंगे तो चुनाव कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, सभी लोग अच्छे से लोकसभा निर्वाचन चुनाव 2024 को संपन्न करा लेंगे।