एडीआरएम ने किया भदोही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

निर्माण कार्यों का जायजा लेकर उन्होंने दिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय रेलवे स्टेशन का शनिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे (अयोध्या) सचिन वर्मा इंजन वैन से दोपहर के समय निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही निर्माण इकाई से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के बाद उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एडीआरएम सचिन वर्मा रेलवे स्टेशन

इंजन वैन से उतरकर सीधे बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए बनने वाली सड़क और पार्किंग का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सड़क निर्माण की जद में मंदिर के आने पर उन्होने उस किनारे की तरफ शिफ्ट करने का निर्देश दिया। हालांकि नक्शा में भी मंदिर को पीछे शिफ्ट करना दर्शाया गया है। एडीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बनने वाले रैंप कि जानकारी ली। निर्माण इकाई के कर्मचारियों से वहां के जमीन की मापी कराईं गई। वहीं पर निर्माण होने वाले 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज के बारे में भी उनके द्वारा जानकारी ली गई। साथ ही प्लेटफार्म पर बन रहे टीनशेड का जायजा लिया। कहा कि एक तरफ से निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए फिर पूरानी बिल्डिंग को तोड़ें। लेकिन टीनशेड को न तोड़ा जाएं। क्योंकि गर्मा के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत होगी। उन्होंने वेटिंग रुम को देखा और उसके बाद प्लेटफार्म नंबर दो के बाहर हो रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। एडीआरएम ने निर्माण कार्यों की परख की‌। इसके साथ निर्माण इकाई के कर्मचारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एडीआरएम सचिन वर्मा ने बताया कि भदोही रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किए जाने के बाद निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया। फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है। उसको यह देखकर यह कहा जा सकता है कि समय से कार्य पूरा हो जाएगा। वैसे इसके लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर उत्तर रेलवे के एसडीएम सैफुल्लाह, सीपीएम विकास गोयल व डीएससी आरपीएफ डॉ.श्याम सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button