मऊ:कोतवाल के नेतृत्व में घोसी नगर में अर्धसैनिक बलों पुलिस का मार्च
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने घोसी नगर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर लोगो से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया।कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रांगण से अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस के जवान पैदल मार्च कर बसस्टेशन, मधुबनमोड़,करीमुद्दीनपुर, बगही,होते हुए बड़ागांव बाजार होते हुए नगर के अन्य प्रमुख मोहल्ले के भ्रमण कर लोगो से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के साथ सौहार्द बनाये रखने की बात कही।कोतवाल ने सभी से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे।जोभी किसी तरह के अफवाह फैलाने में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब वाहन, ठेला आदि न खड़ा करने की बात कही।इस अवसर पर संतोष यादव, अवनीश यादव, मनोज कुमार, प्रमोद, आदि साथ रहे।