मऊ:विकास भारती सेवा संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया सौहार्द का संदेश
घोसी क्षेत्र के मिश्रौली सेमरी में विकास भारती सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।दीपप्रज्वलन कर शुभारम्भ।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग एवं निर्देश पर घोसी ब्लाक क्षेत्र के मिश्रौली सेमरी जमालपुर गांव में विकास भारती सेवा संस्थान द्वारा विविधता में एकता नामक विषय पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार की रात्रि में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ ।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता मनोज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नवोदित कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया।
आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भारत में विविधता की महानता पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को आपसी एकता एवं अखंडता बनाये रखने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से भारत से विलुप्त हो रही अपनी परम्परिक पहचान को बचाया जा सकता है।वही समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के साथ ही सामाजिक समरसता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है।अंत में सचिव विनोद राय ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमे सामाजिक एकता, सौहार्द का संदेश देते है। इस अवसर पर विनोद राय, राजीव चौबे, संतोष राय,मनोज सिंह, डा विश्वनाथ राय,ओमप्रकाश राय,अनूप, प्रेम,महेश शर्मा,सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।