Mumbai news:शिव आरोग्य सेना मुंबई जिला सह समन्वयक ने जन्मदिन की अवसर पर पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से लिया आशीर्वाद
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
गत दिनों प्रकाश बाबूराव वाणी के जन्मदिन के अवसर पर शिव आरोग्य सेना मुंबई जिला सह समन्वयक पद पर नियुक्ति होने पर मातोश्री पर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद लेते हुए प्रकाश वाणी। इस अवसर पर उपनेता भाऊ कोरगांवकर, शिव आरोग्य सेना के कार्याध्यक्ष डॉ. किशोर ठाणेकर, राज्य समन्वयक जितेंद्र सकपाल उपस्थित थे।