प्रतापगढ़:जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा तथा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
दीपक पांडेय तहसील संवाददाता
रानीगंज/प्रतापगढ़:जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा एवं जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कंधई थाना क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कंधई प्रदीप कुमार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्रदान की। आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में पहुंचकर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया जा रहा है तथा संबंधित क्षेत्र में जनता से भी विचार विमर्श किया जा रहा है। व निरीक्षण में पोलिंग बूथ की व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संतुष्ट दिखे।