भदोही:थाना औराई अंतर्गत गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। दिनांक-11.03.2024 को प्रातः थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत अमित कुमार उमर वैश्य पुत्र बद्री प्रसाद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही को पुरुषोत्तमपुर तिराहा के पास चार पहिया सवार युवक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-46/2024 धारा-302, 506, 120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। आर.पी. सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्यांचल परिक्षेत्र मिर्जापुर व डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ यथाशीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की अलग-अलग कुल-06 टीमों का गठन किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु गठित स्वाट व थाना औराई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर आज दिनांक 13.03.2024 को घटना के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को चेतगंज खमरिया बॉर्डर के पास से गिरफ्तार करते हुए कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.राजकुमार सेठ पुत्र गिरधावल सेठ निवासी पुराना फलमण्डी मकड़ी खुर्द थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर
2.अंश सेठ पुत्र राजकुमार सेठ निवासी पुराना फलमण्डी मकड़ीखुर्द थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर

पूछताछ में खुले राज

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राजकुमार स्वर्णकार ने बताया कि हमारा मुख्य रूप से सोने का स्मग्लिंग का काम है इस काम में मेरा बेटा अंश भी शामिल रहता है। सोने के स्मग्लिंग में मेरे पैतृक ग्राम खमरिया जनपद भदोही निवासी सुरेश तथा उनका लड़का व उनके भांजे अमित और उसके भाई भी हम लोगों के लिए काम करते थे । उक्त स्मग्लिंग मेरे द्वारा प्रति चक्कर पैसा दिया जाता था । विगत वर्ष में सुरेश, अमित ने मिलकर हम लोगों का करीब 3-4 करोड़ का सोना व पैसा गबन कर लिये थे तथा हम लोगों का काम छोड़कर खुद का सोने का स्मग्लिंग का काम शुरू कर दिये।दिनांक-10.03.24 को मैं, अपने लड़के के साथ हावड़ा जाने के लिए मिर्जापुर स्टेशन पहुंचा तो देखा कि सुरेश हावड़ा से आने वाली ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर उतर रहा है, मैं समझ गया कि ये सोना लेकर आया होगा तो मै अपने बेटे के साथ बाहर आया तो देखा कि सुरेश अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल रहा था हम लोगों ने पीछा किया तो ये संगमोहाल पुल के पास चकमा देकर दूसरे रास्ते से भाग गया। हम लोग आवश्वस्त हो गये कि सुरेश जो स्मग्लिंग कर जो सोना लाया है वह बेचने हेतु कानपुर जरूर जायेगा। चुंकि इन लोगों ने काफी नुकसान किये जिससे हमारे व्यापार को काफी नुकसान हो गया था। तब मैं अपने बेटे के साथ मिलकर उक्त स्मग्लिंग के सोने को हड़पने की योजना बनायी। मेरे बेटे अंश ने अपने स्कूल के दोस्तों से बात कर सोना छीनने के लिए तैयार कर लिया। योजना के मुताबिक हम लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।यह हुआ बरामद हत्या की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन टियागो कार (सिल्वर कलर) व 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button