भदोही:इस बार बहरी का निर्वाचन नहीं बल्कि किया जाएगा बहिष्कार
भदोही जागरण सम्मेलन में बाहरी भगाओ-भदोही बचाओ का दिया गया जोरदार नारा
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। तहसील के रिंग मार्केट में गुरुवार को बाहरी भगाओ-भदोही बचाओ के तहत भदोही जागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भदोही को जिला बने 27 वर्ष हो गए। लेकिन आज भी जनपद मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। उसका मुख्य कारण बाहरी प्रतिनिधि हैं। इस बार बाहरी नेताओं का निर्वाचन नही करेंगे। बल्कि उनका बहिष्कार किया जाएगा। श्री सिंह ने चीनी मिल, जिला अस्पताल, सफाई कर्मी नियुक्ति, विश्वविद्यालय, रोजगार के लिए फैक्ट्री जैसे मुद्दे को उठाया। कहा कि चुनाव आता है तो सभी को यह वादे याद होते है। किंतु चुनाव के बाद सभी भूल जाते है। जिला शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में उपेक्षित है। जिसकी लड़ाई हम युवा लड़ेंगे। इसके लिए पूरे जनपद में हम मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) सर्वेश राय ने कहा कि भदोही बाहरी प्रत्याशियों के लिए उपजाऊ होने के कारण चारागाह बन गया है। चुनाव में बाहरी प्रत्याशी के जीतने के कारण जनपद का विकास कार्य ठप हो गया है। क्योंकि ऐसे लोगों को विकास से कोई लेना-देना नहीं। उन्हें तो चुनाव में आकर जीत हासिल करने के बाद 5 साल तक लोकतंत्र का राजा बनकर अपनी जिंदगी बितानी है। भदोही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि बाहरी नेताओं के कारण भदोही की आवाज दब जाती है। जो जिले की भौगोलिक और ऐतिहासिक विषय को नही जानता है। वह जिले का विकास नहीं करा सकते हैं।
इस मौके पर मनोज दुबे, राजेश पांडेय, इब्राहिम अंसारी, अजीत दुबे, शुभम कुमार, कुशियाल, रंजित मौर्य, सौरभ मिश्र, लवकेश, भुआल सिंह, तुषार तिवारी, धीरेन दुबे, चंद्रशेखर यादव, मुकेश पाल, बाबा सिंह, अरविंद सरोज, बाबू लाल बिंद, राजन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।