आजमगढ़ में मिशन शक्ति फेज 4 का शुभारंभ,रैली को एसपी अनुराग आर्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

“मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण मुख्य अतिथि आईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को प्रदेश भर में महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन के निमित्त”मिशन शक्ति” के अन्तर्गत 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद आजमगढ़ से महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक संतोष सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा महिला जागरूकता संबंधित होर्डिंग, स्टैंडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक किया गया।”मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण मुख्य अतिथि आईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित, सोमवार को समय 11.00 बजे “मिशन शक्ति” के “फेज-04” के विशेष अभियान के शुभारंभ व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के अवसर पर हरिऔध कला केन्द्र, जनपद आजमगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति फेज-04 के लखनऊ में शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया ।जिसके तहत मुख्य अतिथि आईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/महिलाओ को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में एडीएम आजमगढ़, भाजपा जिलाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी व स्कुली छात्राएं, विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजुद रहें।मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों/कर्मचारीगण सहित समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल (एंटीरोमियो टीम) द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया जायेगा। शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे वुमेन हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित अन्य सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा,महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button