भदोही:नगर के मर्यादपट्टी में स्थित रौजा वाली मस्जिद में हाफिज तालिब ने मुकम्मल की तरावीह
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। नगर के मर्यादपट्टी मोहल्ले में स्थित रौजा वाली मस्जिद में गुरुवार की रात विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह हाफिज तालिब खां द्वारा मुकम्मल कराई गई। जहां पर मुक्तदियों ने उनको फूलमाला पहनाकर इस्तकबाल किया। जहां पर देश में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुस्समद जियाई ने रमजान महीने के फजीलत को बयां किया। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना रहमतों, बरकतों और फजीलतों वाला महीना है।
ऐसे में सभी मोमिनों को चाहिए कि वह इस रहमतों, बरकतों व फजीलतों वाले महीने में खूब इबादत करें। क्योंकि अल्लाह इस महीने में अपने बंदों को एक-एक नेकी का 70 गुना सबाब मिलता है। रोजा रखते हुए पांचों वक्त की नमाज पढ़े और कुरआन की तिलावत करें। हाफिज मो.तालिब अंसारी ने कहा कि तरावीह मुकम्मल होने का मतलब यह नहीं कि फिर से तरावीह न पढ़ी जाएं। रमजान के पूरे महीने तक तरावीह या फिर सूरह तरावीह पढ़ते रहें। इसके साथ ही साथ इस मुकद्दस महीने में गरीबों, यतीमों व मिस्किनो की ज्यादा से ज्यादा मदद करें।
इस मौके पर विधायक जाहिद बेग, हाजी अब्दुल रशीद खां, हसीब खां, सैयद आमिर हसन, नूरैन खां, फहीम अख्तर सिद्दीकी, हैदर संजरी, अब्दुल रज्जाक, मो.रहीम, शेरु खां, सैफ सिद्दिकी, फरहान खां, वकील खां, कामरान खां, अयान खां, अमान खां, शकील खां, वसीम खां, बाबा खां व आरिफ खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।