मऊ:घोसी क्षेत्र में विपणन विभाग द्वारा7स्थानों पर गेहूं की खरीद होगी-एसएमआई दिवाकर
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी। विपणन विभाग द्वारा घोसी तहसील क्षेत्र में 7स्थानों पर स्थापित गेहूं क्रयकेन्द्रों से गेहूं की खरीद होगी।किसान भाई पंजीकरण करा लें।।इस बार गेंहू क्रयकेन्द्रों पर किसानों का खरीद हेतु पंजीकरण शुरू हो गया है।घोसी नगर स्थित विपणन केंद्र द्वारा 462 किसानों से खरीदे गए 21678 कुंतल धान खरीदने के साथ भुगतान कर दिया गया है।अभी कोई किसान गेंहू लेकर नही आया है।
सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिवाकर ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए घोसी तहसील क्षेत्र के घोसी नगर,दादनपुर, बनगावा, अमिला में एक एक तथा गोठा में तीन केंद्र स्थापित किये गए है।इस बार गेंहू बेचने हेतु किसानों का पंजीकरण क्रयकेन्द्रों पर किया जा रहा है।घोसी नगर के पुरानी दाल मिल स्थित क्रयकेन्द्र पर अबतक 101 किसानों ने पंजीकरण कराया है।कहा कि किसान भाई आधार कार्ड के साथ अपनी मोबाइल नंबर लेकर गेहूं क्रयकेन्द्रों पर जाकर पंजीकरण कराले।बताया कि घोसी क्रयकेन्द्र से खरीदे गए21678 कुंतल धान का भुगतान 462 किसानों के खातों में भेज दिया गया है।बिना पंजीकरण के धान खरीद नही होगी।किसान भाइयों से अपील किया कि वे अपना गेंहू बिचौलियों को न बेचे।ठगी के शिकार होने के साथ आर्थिक नुकसान की संभावना होगी।