Azamgarh:मण्डलायुक्त ने किया निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण,सभी व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित समय तक अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें : मण्डलायुक्त

आजमगढ़:मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम गंभीरवन में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग खण्ड-5 के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि विद्यालय को सभी व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। मण्डालयुक्त द्वारा निरीक्षण के समय विद्यालय में विद्युतीकरण, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, प्ले ग्राउण्ड, वृक्षारोपण आदि बिन्दुओं की समीक्षा किया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया। समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्यालय के विद्युत संयोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है, शीघ्र ही विद्युतीकरण कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त श्री चौहान द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि विद्यालय परिसर में बोरिंग कराई गयी है तथा वाटर टेस्टिंग भी करा ली गयी, जिसमें पानी की गुणवत्ता अच्छी पाई गयी है। उन्होंने निर्देश दिया विद्यालय में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने के बाद वाटर टेस्टिंग नियमित रूप से होनी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छे खान पान के साथ ही विद्यालय में खेलकूद की भी उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा प्ले ग्राउण्ड की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया भूमि का समतलीकरण करा दिया गया है, शीघ्र ही उसमें घास लगाने का कार्य करा लिया जायेगा। मौके पर उपस्थित श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कलयाण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बाल/बालिकाओं एवं प्रदेश के अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने हेतु अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है।इस मौक़े पर निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग खण्ड-5, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button